Promotion : 29 हैड टीचर बने सैंटर हैड टीचर, तैनाती आदेश भी जारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 07:35 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): डिपार्ममैंटल प्रमोशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा ने 29 हैड टीचर को प्रमोट किया है। अब 29 हैड टीचर सैंटर हैड टीचर के रूप में सेवाएं देंगे। इसके तहत सुरजीत कुमार की सीएचटी के रूप में जीपीएस गालियां में तैनाती की है। इसी तरह केवल राम को ननाहर, रणजीत सिंह को कोठी कोहड़, रणजोध सिंह को बंधाऊ, सुरेश कुमार को सिहोरवल्ला, नरिंद्र कुमार को सियुल, ममता रानी को चोविन, रीता कुमारी को भाली, कमलाक्षी को नड्डी, सविता शर्मा को धवाला, इंदु बाला काे होल्टा टांडा व अंजना देवी काे दरुग में तैनाती दी गई है।

वहीं संजीव कुमार काे गंदड़, ललिता शर्मा काे सलोल, रजनी बाला काे एमसी कांगड़ा, दिनेश काे खुगनु, राजेश कुमार काे छन्नी, पवन कुमार काे डगोह, सुषमा कुमारी काे थुरल, रीता कुमार काे जमानाबाद, स्नेहलता काे नगरोटा बगवां (गर्ल्स), मीना कुमारी काे धुपक्यारा, संजीव कुमार काे रोपड़ी, राजिंद्र सिंह काे गवाल टिक्कर, वीना कुमारी काे नलेटी, दलजीत सिंह काे खोली, राजेश कुमार काे अंब सलेतर, शशि काे सिहोरपेन व सुदेशना कुमारी को घोड़व जीपीएस में सीएचटी के रूप में तैनाती दी गई। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News