चुनाव के लिए ठिकाने लगाई जा रही शराब की 28 पेटियां पकड़ी
punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 09:53 AM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने आनी में चुनाव के लिए ठिकाने लगाई जा रही अंग्रेजी शराब की 28 पेटियां पकड़ी हैं। शराब की इस खेप के साथ पुलिस ने करसोग के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार रात को साढ़े 3 बजे पुलिस की टीम कांडागाई में गश्त पर थी। इस दौरान एक ट्रक पुलिस टीम को आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस को देखकर ट्रक चालक ट्रक को लिंक रोड में ले गया। पुलिस को शक हुआ और पास जाकर ट्रक को चेक किया। चालक ट्रक में ही था और पुलिस टीम ने तिरपाल हटाकर देखा तो ईंटों के ऊपर शराब की पेटियां पाई गई। ट्रक नंबर एचपी-62बी-9596 में पुलिस को रॉयल स्टैग की 21, आल सीजन की 1 और रम की 6 पेटियां मिली। इन पेटियों में कुल 336 बोतलें बरामद हुई है। ट्रक चालक की पहचान सुनील कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी दवाना महोग करसोग जिला मंडी के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि शराब की खेप को कब्जे में ले लिया गया है।