सैनिक स्कूल की परीक्षा में 2728 छात्रों ने अपना भाग्य आजमाया

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 10:52 AM (IST)

सुजानपुर : ऑल इंडिया सैनिक स्कूल छठी कक्षा में प्रवेश हेतु परीक्षा रविवार को सैनिक स्कूल सुजानपुर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य 8 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। यह परीक्षा छठी कक्षा के पेपर वन के लिए आयोजित की गई, जो बीते महीने 6 जनवरी को पहले भी हुई थी लेकिन किन्हीं कारणों से वह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल सुजानपुर के उपप्राचार्य विंग कमांडर जसकरण सिंह परमार ने बताया कि प्रात: आयोजित होने वाली यह परीक्षा तय समय के अनुसार शुरू हुई। इस परीक्षा में 3078 छात्र अपने भाग्य को आजमाने के लिए पंजीकृत हुए थे, जिसके चलते रविवार को 2728 छात्रों ने इस परीक्षा में बैठकर अपना भाग्य आजमाया। उपप्राचार्य ने बताया कि इस परीक्षा में बैठने के लिए केवल उन्हीं छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जो 6 जनवरी को आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

रविवार को आयोजित की गई इस परीक्षा का सुजानपुर सैनिक स्कूल के साथ-साथ प्रदेश के अन्य 8 परीक्षा केंद्रों में सफल आयोजन करवाया गया है। परीक्षा में बैठे सभी बच्चों के लिए सैनिक स्कूल प्राचार्य ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पाल, उपप्राचार्य विंग कमांडर जसकरण सिंह परमार, स्कूल रजिस्ट्रार लैफ्टिनैंट कमांडर सचिन वर्मा के साथ-साथ तमाम स्कूल प्रबंधन स्टाफ सदस्य ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News