जेबीटी के 60 पदों के लिए 271 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 07:04 PM (IST)

ऊना (मनोहर): प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला ऊना द्वारा जेबीटी अध्यापकों के पदों को बैचवाइज भरने के लिए शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक के कार्यालय में 4 दिनों तक काऊंसलिंग चली। कुल 60 पदों के लिए इसके तहत ऊना, अम्ब, हरोली व बंगाणा क्षेत्र के 271 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को ऊना क्षेत्र के 85 अभ्यर्थियों, मंगलवार को अम्ब क्षेत्र के 112 अभ्यर्थियों, बुधवार को हरोली क्षेत्र के 37 अभ्यर्थियों और वीरवार को 37 अभ्यर्थियों ने काऊंसलिंग में हिस्सा लिया। वीरवार को बंगाणा क्षेत्र के अभ्यर्थी जेबीटी अध्यापक की काऊंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए सुबह 10 बजे से पहले ही पहुंच गए थे। जिला ऊना में जेबीटी के 60 पद बैचबाइज अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया था। इस कमेटी के अध्यक्ष शिक्षा उपनिदेशक देवेन्द्र चंदेल, प्रिंसीपल समूरकलां स्कूल पवन कुमार व प्रिंसीपल लोअर बढेड़ा नरेश शामिल थे। शिक्षा उपनिदेशक देवेन्द्र चंदेल ने कहा कि जेबीटी के पदों को भरने के लिए 4 दिनों तक काऊंसलिंग हुई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here