Shimla: सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 04:15 PM (IST)

शिमला। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शिमला देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटिड वीपीओ झबोला तहसील झंडूत्ता जिला बिलासपुर के लिए जिला शिमला में सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पद के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक, आयु वर्ग 19 से 40 वर्ष होना चाहिए। इन पदों के लिए पुरुष ही आवेदन कर सकते है, जिनकी लम्बाई 168 सेंटीमीटर या अधिक तथा वज़न 54 से 95 किलो ग्राम के मध्य हो।  जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस पद से संबंधित योग्यता रखता हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों व रिज्यूम सहित 26 मई, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय  ठियोग, 27 मई, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय जुब्बल तथा 28 मई, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय रामपुर में प्रातः 11 बजे पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साईट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News