पीटीसी डरोह के 2 जवानों सहित कांगड़ा में कोरोना के 27 नए मामले
punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 08:27 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : जिला कांगड़ा में पीटीसी डरोह के 2 जवानों सहित कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 11 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। सीएमओ जिला कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में बड़ोह कांगड़ा के 21 वर्षीय युवक, पालमपुर के 65 वर्षीय व्यक्ति, पांगी चंबा के 41 वर्षीय व्यक्ति, खन्यारा धर्मशाला के 35 वर्षीय व्यक्ति, डाढ कांगड़ा की 48 वर्षीय महिला, सधवानी भामला सरकाघाट मंडी के 76 वर्षीय व्यक्ति, रक्कड़ के 41 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ के 64 वर्षीय व्यक्ति, धोरण पालमपुर के 37 वर्षीय व्यक्ति, धर्मशाला के 40 वर्षीय व्यक्ति, गुरुद्वारा रोड़ धर्मशाला का 19 वर्षीय युवक, जवाहर नगर धर्मशाला की 30 वर्षीय महिला और 3 साल की बच्ची, भियाल बरियाल के 54 वर्षीय व्यक्ति, नौण थुरल की 62 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय व्यक्ति, थुरल के 67 वर्षीय व्यक्ति डरोह के 64 वर्षीय व्यक्ति, खालटा संघोल जयसिंहपुर के 68 वर्षीय व्यक्ति, नोउला हारसी जयसिंहपुर के 29 वर्षीय युवक, टांडा में उपचाराधीन 60 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर की 42 वर्षीय महिला, जोगिंद्रनगर मंडी के 40 वर्षीय व्यक्ति, पीटीसी डरोह भवारना के 55 व 26 वर्षीय जवान, सेराथाना नगरोटा बगवां के 31 वर्षीय व्यक्ति और ढलियारा की 17 वर्षीय लड़की शामिल है। वहीं जिला में 11 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। सीएमओ ने बताया कि जिला में अब तक 3306 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं, वर्तमान में एक्टिव केस 418 हैं और जिला में कोरोना के चलते 74 मौतें भी हो चुकी हैं।