Una Army Recruitment : 2507 युवाओं ने क्लीयर किया ग्राऊंड टैस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 01:36 PM (IST)

ऊना(अमित): ऊना के इंदिरा मैदान में हुई सेना की भर्ती प्रक्रिया में ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के 2507 युवाओं ने शारीरिक परीक्षण पास किया है। जिसमें से ऊना जिला के 1237 युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्राऊंड टैस्ट पास किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर हमीरपुर जिला रहा है। हमीरपुर जिला के 791 युवाओं और बिलासपुर जिला के 479 युवाओं ने ग्राऊंड टैस्ट पास किया है। इन युवाओं के लिए आगामी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल सतीश कुमार ने बताया कि सेना भर्ती के दौरान युवाओं के लिए ग्राऊंड टैस्ट प्रक्रिया पूरी हो गई है। यह प्रक्रिया पूरी करने वाले युवाओं के लिए आगामी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उधर, सिक्ख युवाओं द्वारा हाईकोर्ट में सेना भर्ती को लेकर याचिका दायर करने के बारे में कर्नल सतीश कुमार ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से युवाओं को पहले ही जरूरी दस्तावेज के बारे में बताया जाता है। वहीं, किसी भी अभ्यर्थी से गैर जरूरी दस्तावेज नहीं मांगे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News