25 प्रभावित परिवारों को 4 माह में भूमि आबंटन के साथ मिलेगी नई छत : राकेश पठानिया

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 10:44 AM (IST)

नूरपुर (स.ह.) : स्थानीय नगर परिषद के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक शर्मा तथा उपाध्यक्ष रजनी महाजन को एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने शनिवार को नगर परिषद हॉल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया तथा उनकी धर्मपत्नी वंदना पठानिया भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। वन मंत्री ने कहा कि शहर के वार्ड 9 से भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए परिवारों का पुनर्वास उनकी उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इन परिवारों के पुनर्विस्थापन के लिए 4 माह के भीतर भूमि आबंटन के साथ 25 नए मकान बना कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नही रहेगी।

पठानिया ने सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए 10-10 लाख रुपए के सेल्फ तैयार कर उन्हें सौंपने का आग्रह किया ताकि इसके लिए शीघ्र धन की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने सभी पार्षदों से शहर के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मिलजुल ऐसे कार्य करने का आह्वान किया जिससे नगर परिषद को नई पहचान मिल सके। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की ताकि बिना किसी रूकावट के विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके। वन मंत्री ने कहा कि नूरपुर वीरों की भूमि है तथा इसका नाम बदलकर वीरपुर रखने हेतु प्रयास किए जाएंगे। खेल मंत्री ने बताया कि नूरपुर के चौगान में बनने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य मार्च माह से युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा तथा इस वर्ष दिसम्बर माह तक इस कार्य को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इंडोर स्टेडियम में बनने वाली 40 दुकानों के निर्माण हेतु टेंडर की प्रक्रिया शिमला में पूरी का जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मार्च माह में न्याजपुर से चौगान तक सड़क पर तारकोल बिछाने  के कार्य हेतु धनराशि जारी की जा चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News