हिमाचल में बाहरी राज्यों से चिट्टे की तस्करी पर ऊना व सोलन में 247 गिरफ्तारियां
punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 10:59 PM (IST)

ऊना/सोलन (विशाल/अमित): हिमाचल में पंजाब से बड़े स्तर पर चिट्टे की सप्लाई हो रही है और हिमाचल पुलिस अब तक कई मामले पकड़ चुकी है जिसमें प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों को चिट्टे की बड़ी खेपों के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है। कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी आदि जिलों के लोगों को ऊना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जोकि चिट्टे की खेप लेकर पंजाब से हिमाचल में प्रवेश कर रहे थे। अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें लग्जरी गाड़ियों में चिट्टे की सप्लाई लेकर लोग हिमाचल में प्रवेश कर रहे हैं और अधिकतर आरोपी हिमाचली ही पाए गए हैं।
ऊना में इस वर्ष एनडीपीएस एक्ट के तहत 157 केस दर्ज
आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो इस वर्ष अब तक ऊना जिला पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत 157 केस दर्ज किए गए हैं जिनमें से 120 केस सिर्फ चिट्टे के दर्ज किए गए हैं। ऊना पुलिस अब तक 860.361 ग्राम चिट्टा बरामद कर चुकी है और सभी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में 200 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से अधिकतर आरोपी हिमाचल से ही संबंधित हैं जोकि पंजाब से चिट्टा लेकर ऊना जिले से हिमाचल के अन्य जिलों की ओर जा रहे थे।
हैरोइन सप्लाई करने के 6 बड़े नैटवर्क का भंडाफोड़ कर चुकी है सोलन पुलिस
उधर सोलन पुलिस धारा 29 का प्रयोग करके ही पुलिस दूसरे राज्यों से यहां के सोलन के लोगों को हैरोइन सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर रही है। धारा 29 का प्रयोग करके सोलन पुलिस अब तक दूसरे राज्यों से हैरोइन सप्लाई करने के 6 बड़े नैटवर्क का भी भंडाफोड़ कर चुकी है और दूसरे राज्यों से 47 सप्लायरों की गिरफ्तारी कर चुकी है। अब तक पुलिस द्वारा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से करीब 46 सप्लायारों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्या बोले सोलन के एसपी व ऊना के एएसपी
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि नशा तस्करों पर सोलन पुलिस पूरी तरह से शिकंजा कस रही है। अब तक हुई गिरफ्तारियों में दिल्ली से हिमाचल में हैरोइन सप्लाई करने वाले 4 नायजीरियन मूल के नागरिकों को दिल्ली से गिरफ्तार की चुकी है। पुलिस की यह मुहिम जारी रहेगी। वहीं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि नशे के खिलाफ ऊना पुलिस पूरी तरह से डटी हुई है। इस पूरे नैटवर्क को तोड़ने के लिए कड़ियों को जोड़ा जा रहा है और पंजाब पुलिस की सहायता भी ली जा रही है। हिमाचल में एंट्री करने वाले वाहनों पर सख्त निगाह रखी जा रही है। आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here