चम्बा में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले, 7 मरीजाें ने जीती जंग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 08:42 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को जिले में 24 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 7 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को विभागीय निगरानी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को आरटी-पीसीआर में 901 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें जांच के दौरान 532 सैंपल नैगेटिव पाए गए जबकि 7 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 353 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से 347 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 330 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई जबकि 17 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

पॉजिटिव पाए गए लोगों में जांघी का 33 साल का युवक, चम्बा शहर के मुहल्ला सुराड़ा का 49 साल का व्यक्ति, मंगला का 23 साल का युवक, मैहला का 36 साल का व्यक्ति, चन्हैला की 33 साल की महिला, लाहौली के 79 साल के बुजुर्ग, 68 साल व 45 साल की महिला, बनीखेत का 58 साल का व्यक्ति, बाथरी की 28 साल की महिला, ककीरा का 36 साल का व्यक्ति, समलेऊ की 57 साल की महिला व 35 साल का युवक, समलेऊ का 42 साल का व्यक्ति, गैस्ट हाऊस डल्हौजी का 51 साल का व्यक्ति, सिहुंता का 50 वर्षीय व्यक्ति, मोहल्ला सपड़ी की 62 साल की बुजुर्ग व 22 साल की युवती, करीयां का 32 का युवक, 17 साल का युवक और एनएचपीसी कालोनी करीयां का 37 साल का व्यक्ति, 27 साल का युवक व 52 साल का व्यक्ति शामिल है।

सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि सभी संक्रमितों को विभागीय निगरानी में रखा है। लोग एहतियात बरतें। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कोरोना के कुल 3586 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3262 स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 55 लोगों की मौत हो गई है। जिला में अब कोरोना के 264 एक्टिव केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News