चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए 225 जवान होंगे तैनात : एसपी

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 04:34 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर में शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस किन्नौर द्वारा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि जिला किन्नौर में कुल 389 पोलिंग स्टेशनों हैं जिनमें  27 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील, 29 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील व 112 पोलिंग स्टेशन सामान्य श्रेणी में अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी पोलिंग स्टेशनों में चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए किन्नौर जिला में कुल 225 जवान, जिनमें एनजीओ ग्रेड-1 के 20,  एनजीओ ग्रेड-।। के 161 व होम गार्ड के 64 जवान तैनात किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 24 जवानों की एक रिजर्व जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में तैनात रहेगी जो किसी भी क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की समस्या होने पर तत्काल तैनात की जायेगी। 

उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त जिला के सभी 6 थानों में भी एक-एक क्यूआरटी की टीम भी तैयार किया गई है जो अपने थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की चुनाव से संबन्धित शिकायतां पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए उत्तरदायी होगी। एसपी ने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अथवा असामाजिक तत्व वोटरो को रिझाने के लिए गलत तरीके से किसी प्रकार के संसाधनो का इस्तेमाल करता हुआ पकडा जाएगा तो उसके खिलाफ तत्काल अपराधिक मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने जिला के लोगों से आह्वान  करते हुए कहा है कि लोग निष्पक्ष होकर बिना किसी भय व लालच के मतदान करे तथा चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वाले लोगों की सूचना स्थानीय पुलिस व जिला पुलिस नियत्रण कक्ष के दूरभाष न 01786.222873 पर साझा करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News