Himachal में 139.77 करोड़ से होगा 22 पुलों का निर्माण, टैंडर प्रक्रिया पूरी करने में जुटा विभाग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 11:21 AM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में 139.77 करोड़ रुपए से 22 पुलों का निर्माण होगा। इन पुलों में से 5 पुलों को स्तरोन्नत किया जाएगा, जबकि अन्य 17 नए पुलों का निर्माण किया जाएगा। नए पुलों में जिला चम्बा व कुल्लू में 1-1, जिला सोलन में 4 तथा जिला ऊना में 11 नए पुलों का निर्माण किया जाएगा। ये पुल पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण में बनाए जाएंगे। मंजूरी मिलने के बाद विभाग इन पुलों के निर्माण के लिए टैंडर प्रक्रिया पूरी कर रहा है। टैंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन पुलों के निर्माण का कार्य शुरू होगा। इन पुलों के निर्माण में ठेकेदारों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने की भी अभी से हिदायत दी गई है। इन पुलों के निर्माण के लिए समय सीमा भी तय की जाएगी तथा निर्धारित समय पर पुल को पूरा नहीं करने पर संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया जा रहा है। जिन ठेकेदारों के पास 2 या उससे अधिक के कार्य लंबित पड़े हैं, उनको भी नए पुलों के निर्माण का कार्य नहीं दिया जाएगा।

इन नए पुलों का होगा निर्माण
जिला चम्बा में 25 मीटर लंबा नेरूला नाले पर 3.19 करोड़ रुपए से स्पेन पुल, जिला कुल्लू के बंजार में 36 मीटर लंबा ओम स्पेन पुल (7.11 करोड़), जिला सोलन में अर्की खड्ड पर 18 मीटर लंबा पुल (3.06 करोड़), भटोली खड्ड पर 32 मीटर लंबा पुल (3.51), कोटला कलां खड्ड पर 60 मीटर लंबा पुल (5.77) व रेतर खड्ड पर 44 मीटर लंबा पुल (4.44 करोड़), जिला ऊना में अम्ब खड्ड पर 15 मीटर लंबा पुल (1.08 करोड़), ततेहरा खड्ड पर 60.15 मीटर लंबा पुल (3.40 करोड़), सिद्धयान खड्ड पर 45.11 मीटर लंबा पुल (2.70 करोड़), शिलांग खड्ड पर 19.75 मीटर लंबा पुल (1.64 करोड़), लोहारी खड्ड पर 75 मीटर लंबा पुल (3.84 करोड़), जादला खड्ड पर 75 मीटर लंबा पुल (3.59 करोड़), नकरोह खड्ड पर 60 मीटर लंबा पुल (3.02 करोड़), नकरोह खड्ड पर दूसरा 60 मीटर लंबा पुल (2.91 करोड़), चांदपुर खड्ड पर 56 मीटर लंबा पुल (3.81 करोड़) तथा हरोली खड्ड पर 36 मीटर लंबा पुल (4.63 करोड़ रुपए) का निर्माण किया जाएगा। 

गगरेट में बनेगा सबसे लम्बा पुल
सबसे बड़ा पुल जिला ऊना के गगरेट में स्वां नदी पर बनाया जाएगा। 400 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण अम्ब-गगरेट सड़क पर किया जाना है। इसके लिए 428.26 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। 

ये पुल होंगे स्तरोन्नत
राज्य में 5 पुलों को स्तरोन्नत किया जाएगा। ये सभी पुल जिला कांगड़ा के हैं। इसमें सापरी-पनिहार सड़क पर 3 पुलों को स्तरोन्नत किया जाएगा, जिसमें पहले 35 मीटर लंबे पुल के लिए 2.63 करोड़ रुपए, दूसरे 40 मीटर लंबे पुल के लिए 3.25 करोड़ तथा तीसरे 55 मीटर लंबे पुल को 6.28 करोड़ रुपए से स्तरोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा ज्वालामुखी दरोली अपर घलौर से रोहारा सड़क पर दो पुलों जिसमें से 45 मीटर लंबा पुल (6.36 करोड़) व दूसरा 120 मीटर लंबा पुल (206.4 करोड़ रुपए) शामिल है, को स्तरोन्नत किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News