जिला सिरमौर में 21 छात्र कोरोना पॉजिटिव, जनवरी में 103 बच्चे पाए गए थे संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 03:18 PM (IST)

नाहन (दलीप) : जिला सिरमौर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। अब स्कूली बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए जाने लगे। जनवरी माह से अब तक 103 छात्र कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि वर्तमान में 21 छात्र कोरोना से संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं। कार्यवाहक सीएमओ सिरमौर डॉक्टर निसार अहमद ने बताया कि जिला सिरमौर में वर्तमान में 21 छात्र  कोरोना पॉजिटिव है जो होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं । 3 फरवरी के बाद से लगातार बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के मामलो में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में 103 छात्र कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में कोरोना वेक्सिनेशन अभियान निरंतर स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन से पहले छात्रों के कोरोना सैंपल भी लिए जाते हैं जिनमें बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के मामलें बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 21 छात्र कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि अन्य सभी छात्र रिकवर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों का कोरोना वेक्सिनेशन अभियान भी चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत अभी तक जिले में 37674 स्कूलों छात्रों को कोरोना वेक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News