सोलन में कोरोना के 200 नए मामले
punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 10:06 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): जिला में शनिवार को कोरोना ने दोहरा शतक मार दिया है। जिला में 200 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और अधिक बढ़ गई हैं। अहम बात यह है कि इनमें से अधिक मामले सोलन शहर में सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि सोलन शहर में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि दूसरा बड़ा आंकड़ा धर्मपुर में कोरोना पॉजिटिव मामलों का सामने आया है। धर्मपुर में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अर्की में भी 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि इसके अलावा बद्दी में 26, नालागढ़ में 28, परमाणु में 16, एमएमयू में 3, अर्की में 31, कंडाघाट में 9, रामशहर में 1, बरोटीवाला में 3 व दो अन्य मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 200 मामले शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।