हिप्पा में 5 अक्तूबर से ट्रेनिंग पर जाएंगे ये 20 HAS अधिकारी

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 10:21 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 20 अधिकारी 5 अक्तूबर से 5 दिसम्बर तक हिप्पा में कम्पलसरी प्रोफैशनल कोर्स यानी ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों के कम्पलसरी प्रोफैशनल कोर्स में हिस्सा लेने के कारण उनके पदों का दायित्व अन्य अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

कम्पलसरी प्रोफैशनल कोर्स में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों में एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, सहायक बंदोबस्त अधिकारी धर्मशाला अरुण कुमार, एसडीएम काजा जीवन नेगी, एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा, एसी टू डीसी मंडी संजय कुमार, संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास अनिल कुमार शर्मा, मुख्यमंत्री के उपसचिव नरेश कुमार, सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन कविता ठाकुर, एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार, जीएम एचपीएमसी शिमला डॉ. भुवन शर्मा, एसी टू डीसी ऊना रेखा, हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव संगीता गुप्ता, डीसी शिमला कार्यालय में अंडर ट्रेनिंग निशांत कुमार, डीसी सोलन कार्यालय में अंडर ट्रेनिंग संकल्प गौतम, डीसी कांगड़ा कार्यालय में अंडर ट्रेनिंग करतार चंद, आरटीओ मंडी संजीत सिंह, संयुक्त निदेशक श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कालेज बल्ह (नेरचौक) देवी चंद, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के उप सचिव राजीव ठाकुर और एलएओ ब्यास डैम प्रोजैक्ट फतेहपुर जिला कांगड़ा शमशेर सिंह शामिल हैं।

जिला में उच्च स्तर पर शीघ्र फेरबदल की संभावना

जिला में उच्च स्तर पर शीघ्र फेरबदल की संभावना है। इसके चलते कुछ जिलों के डीसी को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए लगने वाली आदर्श चुनाव आचार संहिता से पहले बदला जा सकता है, साथ ही प्रदेश व जिला स्तर पर कुछ अन्य अधिकारियों को बदले जाने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News