हिमाचल में कोरोना के 839 नए मामले, 20 और लोगों की गई जान

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 11:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना से 20 और लोगों की मौत हो गई है। वहीं 839 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों 20 लोगों में हिमाचल के एक व्यक्ति ने पीजीआई में दम तोड़ दिया है। बता दें कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में कंसा चौक निवासी 30 वर्षीय युवक, बिलासपुर घुमारवीं के नाल्टी निवासी 79 वर्षीय महिला, घुमारवीं के लुरहानी की 70 वर्षीय महिला, मंडी शहर के रामनगर निवासी 70 व्यक्ति, सराज की बाड़ा के जोंट निवासी 38 वर्षीय, बिलासपुर के शाहतलाई से एक 70 वर्षीय महिला व झंडूत्ता के झगोला निवासी 80 वर्षीय महिला की मौत हुई है। शिमला के आईजीएमसी में दत्तनगर रामपुर के 67 वर्षीय व्यक्ति, पुराग कोटखाई के 58 वर्षीय व्यक्ति व मतयाना की 83 वर्षीय महिला की मौत हुई। वहीं रोहड़ू की रहने वाली एक 78 वर्षीय महिला की जिरकपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई है। महिला की मौत शिमला में गिनी जाएगी।

वहीं कांगड़ा जिला में 2 लोगों की मौत हुई है। इनमें से शाहपुर के डढंब की 59 वर्षीय महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज व जमानाबाद के 60 वर्षीय व्यक्ति की धर्मशाला कोविड अस्पताल में मौत हुई है। चम्बा जिला में डल्हौजी की 85 वर्षीय महिला व चुराह क्षेत्र के रुंधोल गांव की 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कुल्लू जिला द्रंग सब डिवीजन मंडी के रोपा औट की 61 वर्षीय महिला व रामशिला कुल्लू की 79 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं हमीरपुर में सिविल अस्पताल भोरंज के गेट पर 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत के बाद लिए कोविड सैंपल में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोलन जिला में धोबीघाट की 48 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसके अलावा नालागढ़ के एक व्यक्ति ने पीजीआई में दम तोड़ा है। उक्त व्यक्ति की मौत पीजीआई में गिनी जाएगी।

प्रदेश में वीरवार को सामने आए कोरोना के 839 नए मामलों में शिमला व कांगड़ा के 161-161, मंडी के 138, सोलन के 84, किन्नौर के 79, चम्बा के 68, हमीरपुर के 47, ऊना के 32, सिरमौर के 23 व कुल्लू के 19 मामले शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में आज 544 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।  प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 42699 पहुंच गई है जबकि एक्टिव केस 8090 हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News