हिमाचल में कोरोना से 20 और लोगों की गई जान, जानिए कितने आए नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 12:17 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से फिर 20 लोगों की मौत हो गई है। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि अब युवाओं की भी मौत हो रही है। जिला ऊना में बेहड़ी के 16 साल के किशोर की मौत हुई है। इसके अलावा हमीरपुर के भौरंज के 82 साल के व्यक्ति व रैल बड़ा से 45 वर्षीय महिला, कांगड़ा में जोंगिद्रनगर एहजू से 76 साल के व्यक्ति, इंदौरा के बकड़वास की 50 साल की महिला, 79 साल की महिला, पंचरुखी की 60 साल की महिला, डाडासीबा के 78 साल के व्यक्ति, बिंद्रावन पालमपुर की 49 साल की महिला, शिमला में सोलन की रहने वाली 65 साल की महिला, शिमला में भराड़ी की 55  साल की महिला, शिमला में 50 साल के व्यक्ति, शिमला में कोठीपुरा बिलासपुर की 75 वर्षीय महिला, शिमला में ठियोग की 66 साल की महिला, ऊना में रक्कड़ कालोनी की 47 वर्षीय महिला व भंजाल से 36 वर्षीय महिला, सिरमौर में 56 साल के व्यक्ति और मंडी में 78 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। सोलन में 70 साल के व्यक्ति व नालागढ़ से 60 साल के व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना के 1370 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 104, चम्बा के 24, हमीरपुर के 138, कांगड़ा के 292, किन्नौर के 35, कुल्लू के 36, लाहौल-स्पीति के 78, मंडी के 131, शिमला के 114, सिरमौर के 208, सोलन के 94 व ऊना के 116 मरीज शामिल हैं।  वहीं पूरे प्रदेश में मंगलवार को 1078 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा 10,027 पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News