नशा मुक्ति केंद्र से 2 युवक फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 06:32 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): सदर विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौणी के गांव गुहान में चलाए जा रहे नशामुक्ति केंद्र से 2 युवक गत रात्रि फरार हो गए। पुलिस को टैलीफोन पर दी गई सूचना में नशामुक्ति केंद्र की देखभाल करने वाले मनीश शर्मा ने बताया कि इनमें से एक युवक मसौर तथा दूसरा बिलासपुर शहर से संबंधित है। उन्होंने बताया कि मसौर के युवक को गत 12 मार्च को तथा बिलासपुर शहर से संबंधित युवक को गत 3 फरवरी को नशामुक्ति केंद्र में इनके परिजनों द्वारा दाखिल करवाया गया था। उन्होंने बताया कि इस नशामुक्ति केंद्र को आशीष शर्मा शर्मा द्वारा चलाया जा रहा है। मनीश कुमार ने कहा है कि गत दिवस पीने के पानी की समस्या थी, जिस वजह से इन दोनों युवकों को पानी लाने हेतु साथ ही नाले के स्रोत में भेजा गया था जहां से दोनों फरार हो गए। पुलिस इस सूचना के आधार पर फरार हुए दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है।