Himachal: हमीरपुर में 10.50 लाख रुपए का चिट्टा बरामद, डी.फार्मा के छात्र सहित 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 03:38 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): नशा माफिया के खिलाफ छेड़े गए अभियान में हमीरपुर सदर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार देर रात हमीरपुर बस अड्डे से दो युवकों को भारी मात्रा में चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए चिट्टे की मात्रा 105.23 ग्राम है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10.50 लाख रुपए आंकी गई है।
बस अड्डे पर संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात सदर थाना के एसएचओ इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह अपनी टीम के साथ रूटीन गश्त पर थे। इस दौरान हमीरपुर बस अड्डे पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही वे घबराने लगे। शक होने पर जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 105.23 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है एक आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक हमीरपुर तो दूसरा बिलासपुर जिले का रहने वाला है। इनकी पहचान रजत मेहरा (29) पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड नंबर-2, हमीरपुर और आयुष ठाकुर पुत्र संजय कुमार निवासी गांव छियोई, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी आयुष ठाकुर बस अड्डे के पास ही स्थित एक निजी संस्थान से डी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। मेडिकल क्षेत्र का छात्र होने के बावजूद नशे के कारोबार में उसकी संलिप्तता ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
एसपी ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों और इसका सेवन करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपना रही है और यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है।
एक्शन मोड में एसएचओ कुलवंत सिंह, माफिया में हड़कंप
गौरतलब है कि सदर थाना का कार्यभार संभालते ही इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह ने नशा माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनकी सख्ती के चलते अब तक दर्जनों नशा तस्कर सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। करीब अढ़ाई हफ्ते पहले उनकी कार्रवाई से बौखलाए एक नशा तस्कर ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की थी, जिसके जवाब में इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गाड़ी के टायरों पर तीन राऊंड फायर किए थे। इस घटना के बावजूद पुलिस का मनोबल ऊंचा है और नशे के खिलाफ कार्रवाई बदस्तूर जारी है।

