Bilaspur: नशा तस्कराें पर शिकंजा, चिट्टे के साथ घुमारवीं और सुंदरनगर के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 04:30 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): जिला बिलासपुर में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 अलग-अलग मामलाें में 5.8 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
पहले मामले में थाना शाहतलाई की पुलिस टीम जब गश्त पर थी तो उसने मन्नण-कोटलू संपर्क सड़क पर माधे दा घराट के पास पैदल जा रहे एक युवक को शक के आधार पर रोका। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान वीरेंद्र कुमार (31) पुत्र रोशन लाल निवासी गांव अमरपुर, तहसील घुमारवीं व जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
वहीं, दूसरे मामले में झंडूता पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भजवाणी के पास गश्त के दौरान सड़क किनारे पैदल चल रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 2.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान भूपेंद्र सिंह (28) पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गांव बोबर, डाकघर जड़ोल, तहसील सुंदरनगर व जिला मंडी के रूप में हुई है।
डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर मदन धीमान ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करी को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल दोनों मामलों में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

