Kullu: होटल में बैठकर नशे का कर रहे थे कारोबार, पुलिस ने दबिश देकर चिट्टे सहित दबाेचे 2 युवक

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 07:03 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक निजी होटल में दबिश देकर 2 युवकों को 20.480 ग्राम चिट्टे  के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक हरियाणा का निवासी है, जबकि दूसरा मनाली का स्थानीय युवक है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मुख्य आरक्षी विनोद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बाह्णु पुल के पास गश्त पर थी। इसी दौरान उसे विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि निजी होटल के एक कमरे में दो व्यक्ति ठहरे हैं और वे नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल में दबिश दी और संबंधित कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कमरे में मौजूद दोनों युवकों के कब्जे से 20.480 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेश राणा (25) पुत्र शमशेर सिंह निवासी हाऊस नंबर 46/1, वार्ड नंबर-15, मुरथल रोड, विकास नगर, जिला सोनीपत (हरियाणा) और रोहित शर्मा (23) पुत्र राजन शर्मा निवासी वार्ड नंबर-7, गोंपा रोड, मनाली व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। डीएसपी शर्मा ने पुष्टि की कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News