Bilaspur: फोरलेन पर बाइक की सीट के नीचे मिला ''सफेद जहर'', मंडी के 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 03:06 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस थाना सदर बिलासपुर की टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हासिल की है। पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार दो युवकों को 5.78 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार सदर पुलिस की टीम बीती रात फोरलेन चौक पर गश्त पर थी। इसी दौरान मंडी-भराड़ी में नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई। कीरतपुर की ओर से आ रही एक बाइक (एचपी 28बी-5116) को जब जांच के लिए रोका गया तो उस पर सवार 2 युवक घबरा गए। पुलिस ने शक के आधार पर जब उनकी और बाइक की तलाशी ली तो सीट के नीचे छिपाकर रखा गया चिट्टा बरामद हुआ।

जब नशे की खेप का वजन किया ताे यह 5.78 ग्राम पाई गई। पुलिस ने नशे की खेप काे कब्जे में लेकर आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान लक्की ठाकुर (26) निवासी रंसल व तहसील बल्द्वाड़ा और नीरज (29) निवासी खुडला व तहसील बल्द्वाड़ा जिला मंडी के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहनता से जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News