Himachal: पंजाब से हिमाचल में चिट्टा सप्लाई की साजिश नाकाम, मंडी के 2 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 01:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_03_086371786arrestinbilaspur.jpg)
स्वारघाट (रोहित): बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने 2 चिट्टा तस्करों को हिमाचल के प्रवेश द्वारा गरामौड़ा में पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान लीलाधर (35) पुत्र हेतराम और संजय कुमार (32) पुत्र नारद राम दोनों निवासी गांव सवाल, डाकघर बतवाडा, तहसील सुंदरनगर व जिला मंडी के रूप में की गई है। इनके कब्जे से 6.60 ग्राम चिट्टे बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने गत रात्रि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर ग्रीन टोल टैक्स गरामौड़ा के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान टीम ने पंजाब की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की बोलेरो कार (एचपी 02बी-0921) को चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
टीम ने कार में सवार उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के कार्रवाई करने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया है। पकड़े गए आरोपी पंजाब से चिट्टे की खेप लाकर हिमाचल के सलापड़, हरनोड़ा व बरमाणा क्षेत्र में बेचने वाले थे, जिन्हें टीम ने हिमाचल के एंट्री प्वाइंट पर ही धर दबोचा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here