Hamirpur: मेडिकल काॅलेज में एंटीड्रग्स के 2 सैंपल फेल, होलसेलर्स को स्टॉक होल्ड करने का नोटिस
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 04:34 PM (IST)
हमीरपुर (अजय चौहान): सरकारों और विभाग द्वारा सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कैंसर जैसी भयानक बिमारी से ग्रसित लोगों के निशुल्क उपचार करने के लिए प्रयास किए किए जा रहे हैं, इसके साथ ही सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल खोलने पर भी विचार चल रहा है ताकि इससे ग्रसित लोग मौत का ग्रास नहीं बने और उनको अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान हो सके, परंतु इन चिकित्सा संस्थानों में मिलने वाली एंटी कैंसर ड्रगस की गुणवत्ता ही सही नहीं हो तो कैंसर से जूझ रहे लोग कैसे सरवाइव कर सकेंगे।
ऐसा ही एक मामला जिला के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डा. राधा कृष्णन मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में देखने को आया है। मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में दी जाने वाली एंटी कैंसर ड्रग के सैंपल ही फेल हो गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को तगड़ा झटका लगा है।
बता दें कि जून महीने में स्वास्थ विभाग के ड्रग इंस्पैक्टर की अगुवाई में टीम ने मैडीकल कालेज के मेडिकल डिपार्टमैंट से (सरकारी दवाई)2 एंटी ड्रग्स के सैंपल कलैक्ट किए थे जिनमें से एक एंटी कैंसर ड्रग फोसफामाईड और थेंफटॉइन सोडियम (मिर्गी की दवाई) के सैंपल शामिल थे, उन्हें जांच के लिए आरडीटीएल लैब चंडीगढ़ भेजा गया था। अब इस लैब से आई जांच रिपोर्ट ने स्वास्थ विभाग को सकते में डाल दिया है। लैब ने अपनी जांच रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि इन दोनों दवाईयां में गुणवत्ता की कमी है और तय मानकों के आधार असरकारक साबित नहीं हुई है। इस जांच रिपोर्ट ने निर्माता कम्पनी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है।
बता दें कि रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ विभाग ने उक्त निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। इसके साथ ही सभी ड्रग्स होलसेलर्स को भी इस स्टॉक को होल्ड करने बारे आदेश जारी किए जा चुके हैं, परंतु इस तरह के मामले ने सरकारी अस्पतालों और मेडिकल काॅलेजों में मिलने वाली अन्य सभी दवाईयों की गुणवता पर भी सवाल खडे कर दिए हैं। कैंसर जैसी महत्वपूर्ण एंटीड्रग के सैंपल फेल होने का मामला अतिसंवेदनशील माना जा सकता है।
ड्रग इंस्पैक्टर हैडक्वार्टर डाॅ. दिनेश गौतम ने बताया कि जून महीने में मैडीकल कालेज हमीरपुर के मैडीकल डिपार्टमेंट से एंटी कैंसर ड्रग फोसफामाईड और थेंफटॉइन सोडियम के सैंपल कलैक्ट किए गए थे। रिपोर्ट में इन दोनों के सैंपल फेल पाए गए हैं। निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया है और ड्रगस होलसेलर्स को स्टॉक होल्ड करने के निर्देश जारी किए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here