गरामौड़ा में 2 सड़क हादसे, ट्रक से वोल्वो बस तो डिवाइडर से टकराई कार

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 06:03 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): हादसों का गढ़ बनते जा रहे गरामौड़ा नामक स्थान पर रविवार सुबह एक साथ 2 हादसे पेश आए। पहले मामले में एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली के गरामौड़ा में सुबह-सवेरे हादसा हो गया। यहां पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे टूरिस्ट वोल्वो बस टकरा गई। यह ट्रक दाड़लाघाट से क्लिंकर लेकर घनौली जा रहा था। हादसे में बस कंडक्टर सहित एक अन्य सवारी मामूली रूप से घायल हो गई। पर्यटकों से भरी यूपी नंबर की यह टूरिस्ट बस मनाली से दिल्ली जा रही थी। हादसे के दौरान बस में करीब 45 सवारियां मौजूद थीं। ट्रक चालक ने बताया कि हादसे का कारण बस की ओवरस्पीड रहा है। बस इतनी स्पीड में थी कि ट्रक के टकराने के बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 
PunjabKesari

बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाली ये वोल्वो बसें प्रदेश की घुमावदार सड़कों पर इतनी स्पीड में चलती हैं कि अभी कुछ दिन पूर्व पुलाचड़ में भी एक बाहरी वोल्वो बस ने बाइक को टक्कर मारकर स्थानीय युवक को मौत की नींद सुला दिया था। वाहन चालकों का कहना है कि पुलिस इन वोल्वो बस चालकों की स्पीड पर नकेल कसने में नाकाम रही है। वहीं दूसरे मामले में एक और कार हादसे का शिकार हो गई। पंजाब नंबर की यह टैक्सी कार कोलकाता के कपल्स पर्यटक को मनाली घुमाने के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट छोड़ने जा रही थी। गरामौड़ा के पास पहुंचने पर यह कार रोड डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलटा खाकर फिर सीधी हो गई। हादसे में कार चालक को ही चोटें आई हैं। इस सड़क दुर्घटना में भी कार का फ्रंट शीशा टूट गया। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News