श्रीनगर में हुई पत्थरबाजी से स्वारघाट और पंजाब के 2 पिकअप चालक घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 11:19 AM (IST)

स्वारघाट (पवन ठाकुर) : चाहे कितनी भी अमन ओ चैन की बातें कर ली जाएं लेकिन हकीकत यह है कि घाटी में बैठे पत्थरबाजों के दिलों में बाहरी लोगों के प्रति बैठी नफरत कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में श्रीनगर में ग्रिप का सामान छोड़कर वापिस लौट रहे 2 पिकअप चालकों के ऊपर पत्थरबाजों ने हमला करके उन्हें घायल कर दिया है। इनमें से पंजाब के 1 गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को जहां श्रीनगर अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है तो वहीं स्वारघाट के पिकअप चालक को बड़ी मुश्किल से जान हथेली पर रखकर भागना पड़ा है। 

मामला कुछ यूं घटा कि ग्रिप ने हिमाचल के स्वारघाट तथा पंजाब के सरहिंद की पिकअप गाड़ी को कुपवाड़ा में अपना सामान छोड़ने के लिए हायर किया हुआ था। जाने के दौरान सेना का सुरक्षा घेरा होने से रास्ते में कोई घटना नहीं घटी लेकिन जब दोनों पिकअप चालक सामान छोड़कर वापिस लौट रहे थे तो सोपोर के पास पहुंचने पर अचानक पत्थरबाजों ने छुपकर उन पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाने शुरू कर दिए जिससे जहां पंजाब का पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तो स्वारघाट के पिकअप चालक को मामूली चोटें ही पहुंची। खुशकिस्मती से सेना की गश्त टुकड़ी वहां पर पहुंच गई जिसे देख पत्थरबाज फरार हो गए। जवानों द्वारा पंजाब के घायल पिकअप चालक को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर के एंट्री प्वाइंट लखनपुर में प्रवेश करते ही दूसरे राज्यों की मोबाइल सिमें काम करना बन्द कर देती हैं जिससे भी बाहरी राज्यों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाहरी राज्यों के चालकों ने केन्द्र सरकार से मांग की है घाटी में सामान लेकर आने-जाने के दौरान उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News