Crime News: हिमाचल में चिट्टे के साथ पंजाब के 2 व्यक्ति गिरफ्तार, एएनटीएफ टीम ने की कार्रवाई
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 12:38 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में पुलिस की विशेष शाखा एएनटीएफ (एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गश्त के दौरान सेऊबाग से पंजाब के दो व्यक्तियों को 11 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एएनटीएफ कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि एएनटीएफ की टीम लैफ्ट बैंक, सेऊबाग इलाके में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान टीम काे वहां माैजूद दो व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। टीम ने शक के आधार पर उक्त दाेनाें व्यक्तियाें काे काबू किया और उनकी तालाशी ली। तलाशी के दाैरान इनके कब्जे से 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन शर्मा पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा, निवासी फतेहपुर छबला रोड, सतनाम नगर कालोनी, पोस्ट ऑफिस हकीमा गेट, तहसील एवं जिला अमृतसर (पंजाब) और कुलदीप सिंह पुत्र संतोष सिंह, निवासी माला बाली, पोस्ट ऑफिस जुजर सिंह, पुलिस थाना कैंटोनमेंट, तहसील एवं जिला अमृतसर (पंजाब) के तौर पर हुई है।
डीएसपी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि ये चिट्टा कहां से लाया गया था और वे इसे कहां पहुंचाने की फिराक में थे।