Solan: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में 3 सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 11, 2025 - 06:37 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में हुए 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने इन सड़क हादसों की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच तथा कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत
पहले मामले में नालागढ़ थाना क्षेत्र के दभोटा चौकी के अंतर्गत गांव दभोटा में यहां एक अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राज कुमार पुत्र लखवीर चंद, निवासी गांव मिलखपुर, तहसील व थाना वडौत, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक का पता लगाया जा सके।

गलत दिशा से आई बाइक ने मारी टक्कर, 3 को किया घायल
दूसरे मामले में बरोटीवाला थाना क्षेत्र में पेश आए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। शिकायतकर्ता उमेश पुत्र सतपाल सिंह, निवासी गांव नामदारपुर चांदन गल्ला खेड़ी, डाकघर राजा का ताजपुर, तहसील धामपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो दोस्ताें अंशू और विपिन के साथ लक्कड़ पुल की तरफ बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान आदर्श कुमार नामक एक अन्य बाइक चालक ने गलत दिशा से अपनी बाइक मोड़कर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में उमेश, अंशू और विपिन तीनों को चोटें आई हैं।

निजी कंपनी के सुपरवाइजर की सड़क हादसे में मौत
तीसरा मामले में बरोटीवाला थाना के तहत एक निजी कंपनी के सुपरवाइजर की सड़क हादसे में मौत हाे गई। शिकायतकर्ता कुमार अनुराग पुत्र नीरज कुमार, निवासी गांव मधुकर चौक, वार्ड नंबर-4, डाकघर बिहारी गंज, तहसील किशनगंज, जिला मध्यपुरा, बिहार ने बताया कि उसके पिता नीरज कुमार सिंह एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत थे। अपनी ड्यूटी समाप्त कर वह घर लौट रहे थे। सनसिटी के नजदीक पैट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत ईएसआईसी अस्पताल काठा ले जाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। हालांकि, पीजीआई ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News