Una: बुंबलू में आग की चपेट में आने से 2 नैट हाऊस जलकर राख, 20 लाख रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 08:07 PM (IST)

गगरेट (बृज): ऊना जिला के उपमंडल गगरेट की ग्राम पंचायत कलोह के बुंबलू गांव के जंगल में लगी आग की चपेट में आने से दो नैट हाऊस जलकर राख हो गए। नैट हाऊस में एक प्रगतिशील किसान द्वारा गेंदे के फूलों की खेती व घिया की फसल उगाई गई थी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक नैट हाऊस के साथ इनमें लगी फसल तबाह हो गई। गनीमत रही कि आग पर काबू पाया जा सका अन्यथा वहां लगे 25 पाॅलीहाऊस पूरी तरह जलकर खाक हो जाते। इस अग्निकांड में करीब 20 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। इन पाॅलीहाऊस में कई मजदूर काम करते हैं। गर्मी की वजह से मजदूर 11 बजे पाॅलीहाऊस में काम करके अपने बसेरे पर जा चुके थे कि दोपहर बाद जंगल की आग पाॅलीहाऊस के करीब पहुंच गई। देखते ही देखते इस आग ने दो नैट हाऊस चपेट में ले लिए। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News