धौलासिद्ध प्रोजैक्ट साइट में कपड़े धो रहे 2 मजदूर पानी में डूबे, सर्च ऑप्रेशन जारी
punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 07:30 PM (IST)

नादौन (जैन): थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत धौलासिद्ध प्रोजैक्ट साइट में 2 मजदूरों के पानी में डूब जाने का समाचार है। डूबने वालों की पहचान रमेश चंद (41) पुत्र मूलाराम निवासी जिला चम्बा के सलूणी क्षेत्र के खदर गांव और घनश्याम (43) पुत्र नरेश कुमार निवासी सरड गांव के तौर रूप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक पानी में डूबे दोनों युवक नहीं मिले हैं जिस कारण एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। बता दें कि इससे पहले कुछ माह पूर्व भी यहां इसी तरह 2 मजदूरों की डूबने से मौत हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार रमेश और घनश्याम रविवार दोपहर बाद कपड़े धोने के लिए प्रोजैक्ट के चैक डैम से करीब 150 मीटर आगे की तरफ गए थे। यहां काफी मात्रा में पानी ठहरा हुआ है। पानी में एक चट्टान पर जब ये कपड़े धो रहे थे कि अचानक एक युवक का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। दूसरे ने जब उसे बचाने के लिए शोर मचाया तो उसका भी पैर फिसल गया और वह भी पानी में डूब गया।
प्रोजैक्ट प्रशासन की सूचना पर जब नादौन पुलिस मौके पर पहुंची तो सर्च अभियान चलाया गया परंतु देर शाम तक कोई सफलता न मिलने के कारण एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। पता चला है कि ये दोनों कर्मचारी सागर मट्ठा कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करते हैं। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अंधेरा होने के कारण सर्च ऑप्रेशन में दिक्कत आ रही है। अब आगे एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here