राजकीय महाविद्यालय में 2 दिन में 2 छात्राएं पॉजिटिव, घर भेजी

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 10:37 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के होस्टल में छात्राओं के अस्वस्थ होने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। कमेटी 7 दिन के भीतर रिपोर्ट देगी। वहीं हॉस्टल की 2 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हुई हैं, जिन्हें घर भेज दिया गया है। एक छात्रा की बीते दिन व एक छात्रा की शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि अस्वस्थ छात्राओं का हाल-चाल जाना है। डॉ. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं हितों को लेकर सदैव सतर्क और सजग रहता है और इस प्रकार की परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई करता है। इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News