हिमाचल में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 183 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 09:17 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदरकोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है और 183 पॉजिटिव मामले आए हैं। कोरोना से दोनों मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इनमें 74 वर्षीय व्यक्ति व 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वहीं नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 4, चम्बा के 48, हमीरपुर के 9, कांगड़ा के 38, किन्नौर का 1, कुल्लू के 3, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 53, शिमला के 21, सिरमौर का 1, सोलन के 2 व ऊना के 2 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 116 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। बता दें कि प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटकर 0.8 प्रतिशत रही है। कोरोना से 19 जुलाई से 25 जुलाई तक कोविड के 670 पॉजिटिव मामले आए हैं। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में केवल 7 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है।

923 कोरोना संंक्रमितों का चल रहा उपचार

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,05,383 पहुंच गया है। वर्तमान में 923 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं 2,00,942 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 27,80,789 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 25,75,393 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। कोरोना से अभी तक 3502 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 14,318 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 14,127 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 13 की रिपोर्ट आना बाकी है।   

किस जिले में हुए कितने लोगों के टैस्ट

एक सप्ताह के अंदर जिले बिलासपुर में कुल 9474 लोगों के कोविड टैस्ट किए, जिसमें से 40 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.4 प्रतिशत रही, चम्बा में 8701 लोगों के टैस्ट किए, जिसमें से 175 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 2.0 प्रतिशत, हमीरपुर में 9044 लोगों के टैस्ट जिसमें से 28 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत, कांगड़ा में 12965 लोगों के टैस्ट किए, जिसमें से 86 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत, किन्नौर में 2206 लोगों के टैस्ट किए, जिसमें से 14 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत, कुल्लू में 3901 लोगों के टैस्ट किए, जिसमें से 33 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में कुल 527 लोगों के टैस्ट किए, जिसमें से 7 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, मंडी में 5836 लोगों के टैस्ट किए, जिसमें से 153 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत, शिमला में 7610 लोगों के टैस्ट किए, जिसमें से 92 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत, सिरमौर में कुल 8132 लोगों के टैस्ट, जिसमें से 4 लोग पॉजिटिव पाए गए, सोलन में 9148 लोगों के टैस्ट किए, जिसमें से 13 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत और ऊना में 7524 लोगों के टैस्ट किए, जिसमें से 25 लोग पॉजिटिव व पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत दर्ज की गई है।

तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां जारी : अमिताभ अवस्थी

मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर को लेकर तैयारियां चल रही हैं। अशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर के दौरान बच्चे अधिक कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। इसके लिए प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य चला हुआ है। वहीं अस्पतालों में आईसीयू व नए वैंटीलेटर स्थापित किए जा रहे हैं। तीसरी लहर से निपटने के लिए स्पैशल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है। स्टाफ को बताया जा रहा है कि अगर तीसरी लहर आ भी जाती है तो उससे कैसे निपटना है। अवस्थी ने टीकाकरण के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि 19 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के लिए आगे आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News