2 दिन की भारी वर्षा ने डुबोए 40 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:12 AM (IST)

कांगड़ा(जिनेश) : 2 दिन की भारी वर्षा ने विभिन्न विभागों के 40 करोड़ से उपर पानी मे बहा दिए है। अधिशाषी अभिंयता कांगड़ संजीव महाजन ने बताया कि उनके डविजन मे 25 करोड़ के लगभग का नुक्सान हो चुका है। बोधरीनी सडक़, नंदरूल, सलोल, रैत मरोथम, शाहपुर लपियाणा, कनेाल बोधरीनी, शाहपुर लपियाणा, कांगडा़ देहरियां रानीताल कंडी सडक़ मार्ग आदि बंद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शाहपुर लपियाणा रोड की पुलियां बैठ गई हैं उसको चालू करने मे कम से कम 15 दिनों का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि विभाग प्रयास कर रहा है कि बाकी के इन मार्गों को वाहन के चलने लायक बनाया जा सके।

वहीं सिंचाई एंव जनस्वास्थ का एक पानी का टैंक पेयजल योजना का कभी भी गिर सकता है वह इस समय काफी झुक चुका है। यह टैक गालिया ठाकुरद्वारा पेयजल योजना का है ओर इसमे लगभग 800 मीटर राईजिंग मैन भूस्लखन की चपेट  में आ गई है, जिसके साथ ही एक छोटी एक इंच की लाईन फेस प्रथम की भी 800 मीटर द्वारा डालनी होगी। अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ विभाग राजीव महाजन ने बताया कि इसको पूर्णत: ठीक करने में 1-2 माह का समय लगेगा, परंतु विभाग लोागों को किसी अन्य माध्यम से एक सप्ताह के भीतर पानी दे देगा। इसके साथ ही बोधरीनी पेयजल योजना बंद है जबकि सिंचाई योजना तरखानगढ़ बंद है। शाहपुर उपमंडल में 7 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News