परवाणू को प्रथम व कालाअंब को द्वितीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 पुरस्कार
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 10:59 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश के 2 शहरों ने राष्ट्रीय स्तर के 9 स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 पुरस्कारों में से पहले 2 पुरस्कार जीते हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर देशभर में हिमाचल प्रदेश के परवाणू को प्रथम और कालाअंब को द्वितीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 पुरस्कार से सम्मानित किया है। इन दोनों शहरों के लिए क्रमश: 37.50 लाख और 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार वीरवार को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल इंटरनैशनल कन्वैंशन सैंटर भोपाल मध्य प्रदेश में स्वच्छ वायु दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव के कर कमलों से प्राप्त किए।
देश के 131 शहरों में से चुने गए 2 शहर
यह पुरस्कार पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार ने 3 लाख से कम आबादी वाले गैर-प्राप्ति शहरों की श्रेणी के तहत प्रदान किए हैं। यह 2 शहर देश के 131 शहरों में से चुने गए हैं। उधर, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए संबंधित शहरों के लिए कार्ययोजना के विभिन्न घटकों के प्रभावी कार्यान्वयन, प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए राज्य बोर्ड और सभी प्रमुख हितधारकों को बधाई दी।
राज्य के लिए गर्व की बात : अनिल जोशी
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी ने कहा कि 131 गैर-प्राप्ति शहरों में से वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरों की सूची में देश में पहला और दूसरा पुरस्कार प्राप्त करना राज्य के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के सभी सात शहर प्रदूषण की सूची से बाहर आ जाएंगे, जिसके लिए सभी हितधारक विभागों को निरंतर प्रयास जारी रखना होगा। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भारत के 131 गैर-प्राप्ति शहरों/कस्बों में वायु गुणवत्ता की रोकथाम के लिए 2018 में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम शुरू किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here