चम्बापत्तन में 2 बाइकों की टक्कर, 3 घायल टांडा अस्पताल रैफर

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 06:24 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत शिकायतकर्ता रमेश चंद निवासी रेखा डाकघर सीओरपाई तहसील ज्वालामुखी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बुधवार शाम दरोली, नजदीक चम्बापत्तन में उसकी बाइक (एचपी 36डी-0554) को बाइक (एचपी 83-8941) सवार रजत कुमार निवासी चम्बा खास डाकघर नाहन नगरोटा तहसील परागपुर जिला कांगड़ा ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों बाइकों में सवार 3 लोगों को चोटें आई हैं। इन्हें आरपीजीएमसी टांडा रैफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक रजत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News