बिलासपुर में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, चिट्टा और चूरा-पोस्त के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 08:59 PM (IST)

भराड़ी/बिलासपुर (राकेश/बंशीधर): बिलासपुर जिला में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में भराड़ी पुलिस ने एक युवक को 6.19 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है, जबकि दूसरे मामले में कोट कहलूर पुलिस ने एक व्यक्ति से 321 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पहले मामले में भराड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छाड़ल में गश्त के दौरान एक कार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दाैरान 6.19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर कार सवार काे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान अक्षय कुमार निवासी छाड़ल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी नशे के कई मामलों में लिप्त रहा है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के करीब 10 मामले पहले से ही दर्ज हैं। डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चिट्टा तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और ऐसे आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

दूसरे मामले में थाना कोट कहलूर की पुलिस टीम मजारी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा। शक के आधार पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 321 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान हरमिंद्र सिंह (48) निवासी सासन व जिला ऊना के रूप में हुई है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay