पुलिस को नाके व गश्त के दौरान मिली बड़ी सफलता, चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 05:35 PM (IST)

स्वारघाट: सुरक्षा शाखा बिलासपुर की टीम ने स्वारघाट के समीप एच.आर.टी.सी. की बस में सफर कर रहे एक युवक को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। वहीं बरमाणा पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 1.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में सोमवार देर रात करीब 12 बजे सुरक्षा शाखा बिलासपुर टीम के मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम ने स्वारघाट के नालियां स्थित ए.आर.टी.ओ. कार्यालय के समीप नाके के दौरान एच.आर.टी.सी. के केलांग डिपो की दिल्ली से मनाली जा रही बस को जांच के लिए रोका तो उसमें सवार अनिकेत (20) पुत्र गणेश लश्कर गांव कैंचीमोड़ डाकघर बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर के कब्जे से 7.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

डैहर सलनू रोड पर युवक से चिट्टा बरामद

दूसरे मामले में बरमाणा पुलिस की टीम जब गश्त के दौरान खतेड़ में मौजूद थी तो इसी दौरान डैहर सलून रोड से बरमाणा की तरफ पैदल जा रहा एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। युवक को भागता देख पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवक की पहचान सुरिंद्र (22) निवासी खतेड़ डाकघर बरमाणा जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। एस.एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ एन.डी. एंड पी.एस. अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News