हरिपुरधार में कांग्रेसी नेता के भाई की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 10:25 PM (IST)

श्री रेणुका जी (नरेंद्र): सिरमौर जिले के संगड़ाह पुलिस थाना के अंतर्गत हरिपुरधार क्षेत्र में कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर के भाई 58 वर्षीय राजेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही 2 आरोपियों को सोलन से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार अभी इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि इस सनसनीखेज वारदात को 14 अगस्त की शाम को अंजाम दिया गया, जिसकी सूचना पुलिस को देर रात करीब साढ़े 10 बजे मिली। वहीं बुधवार को फोरैंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
जानकारी के अनुसार गत सोमवार रात संगड़ाह पुलिस को वारदात की सूचना मिली कि हरिपुरधार-राजगढ़ मार्ग पर सड़क से नीचे खरोटी नाले में राजेंद्र का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डढ़वाल भी रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में राजेंद्र की तेजधार हथियार से हत्या करने की बात सामने आई।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर तुरंत आरोपियों की धर पकड़ के लिए रात को ही टीमों का गठन कर दिया। बताया जा रहा है कि वारदात में इस्तेमाल गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों आरोपी गाड़ी सहित सोलन में साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने शिलाई तहसील के जासवी गांव निवासी लक्की और शिमला जिले की कुपवी तहसील के गौंठ गांव निवासी आरोपी सौरभ मांटा को गिरफ्तार कर लिया। जिस गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया है, वह आरोपी सौरभ के पिता की गाड़ी है। फिलहाल वारदात में इस्तेमाल तेजधार हथियार को रिकवर किया जाना अभी शेष है।
डीएसपी मुकेश कुमार डढवाल ने 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को नाहन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सोमवार तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। वहीं शव काे पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। वारदात में इस्तेमाल गाड़ी कब्जे में ली गई है जबकि हथियार की बरामदगी होना अभी शेष है। हत्या के पीछे रहे कारणों का भी पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here