Breaking : हिमाचल में कोरोना से 18वीं मौत, मंडी के चच्योट निवासी बुजुर्ग ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 05:29 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक और मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला के तहत चच्योट निवासी एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। उक्त बुजुर्ग व्यक्ति दौलत राम (68) पुत्र बदरू राम निवासी गांव बाड़ा, डाकघर बरातेह, तहसील चच्योट व जिला मंडी को बीती रात करीब साढ़े 11 बजे श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोविड-19 से संबंधित सस्पैक्टेड दाखिल किया गया था, जिसकी आधी रात को मौत हो गई। बताया जा रहा है उक्त बुजुर्ग की 5 दिन पहले तबीयत खराब हुई थी, जिसके चलते उसे सारी वार्ड में भर्ती करवाया गया था। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उसे बीते कल ही मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

प्रोटोकोल के तहत जब मरने के बाद उक्त बुजुर्ग का कोविड-19 की जांच को सैंपल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बुजुर्ग व्यक्ति के शव को मेडिकल कॉलेज के डैड हाऊस में रखा गया है। शव का दाह संस्कार अब स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन इसके सगे संबंधियों के सामने नेरचौक में ही करेगा। वहीं वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने उक्त बुजुर्ग की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है। बता दें कि हिमाचल में अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News