अब 60 नहीं 78 विभागों में भरे जाएंगे जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के 1869 पद

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 08:54 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के पदों को भरने के विज्ञापन संख्या 36-3-2020 में 1160 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे लेकिन अब इनकी संख्या 1869 हो गई है। विज्ञापन के अनुसार पहले 60 विभागों में 1160 पद भरे जाने थे लेकिन अब 18 विभागों में खाली पदों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। वहीं 5 पोस्ट कोडों के पदों को जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के पदों में मर्ज कर दिया है। वहीं कर्मचारी चयन आयोग ने प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

21 मार्च को आयोजित की जाएगी परीक्षा

प्रदेश भर के सभी जिलों में 21 मार्च को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के पद पहले 60 विभागों में भरे जाने थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ कर 78 हो गई। आर एंड पी रूल्स के अनुसार 31 दिसम्बर तक 596 पदों को शामिल किया गया और 22 जनवरी 2021 को 9 विभागों के 113 पदों को भी इसमें शामिल किया गया है। कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पहले 60 विभागों में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट रखे जाने थे लेकिन अब इसमें 9 विभागों में 596 पदों और 9 अन्य विभागों के 113 पदों को भी शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछेक पोस्ट कोड के 41 पदों को भी जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के पदों में मर्ज कर दिया गया है।

किन श्रेणियों में कितने भरे जाएंगे पद

जूनियर ऑफिस असिस्टैंट पोस्ट कोड 817 के तहत विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाएंगे। इनमें सामान्य अनारक्षित श्रेणी के 702 पद, वार्ड ऑफ भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 261 पद, स्वतंत्रता सेनानी सामान्य श्रेणी के 24 पद, अनुसूचित जाति अनारक्षित श्रेणी के 353 पद, अनुसूचित जाति बीपीएल श्रेणी के 54 पद, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी आश्रित श्रेणी के 13 पद, भूतपूर्व सैनिक आश्रित अनुसूचित जाति का एक पद, अनुसूचित जनजाति अनारक्षित श्रेणी के 70 पद, अनुसूचित जाति बीपीएल श्रेणी के 18 पद, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी आश्रित श्रेणी का एक पद, ओबीसी अनारक्षित श्रेणी के 304 पद, ओबीसी बीपीएल श्रेणी के 62 पद और ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के 6 पद भरे जाएंगे।  

41 पद भी जूनियर ऑफिस असिस्टैंट श्रेणी में शामिल

कर्मचारी चयन आयोग ने स्टैनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-823 के 14 पद, क्लर्क पोस्ट कोड-839 के 19 पद, सीनियर स्केल स्टैनोग्राफर पोस्ट कोड-844 के 2 पद और कम्प्यूटर ऑप्रेटर पोस्ट कोड-848 के 6 पदों को भी जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के पदों में शामिल कर लिया है।

सबसे अधिक विद्युत बोर्ड में भरे जाएंगे  पद

विभिन्न विभागों में 1869 पद भरे जाएंगे। इनमें सबसे अधिक संख्या में विद्युत बोर्ड में 403 पद जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के भरे जाएंगे। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग में 390 पद और सिविल सप्लाई कार्पोरेशन में 125 पद भरे जाएंगे। वहीं अन्य विभागों में 50 या उससे कम पद भी भरे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News