Hamirpur: पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुलगवान में व्यक्ति से पकड़ी शराब की खेप

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 03:27 PM (IST)

हमीरपुर, (अजय): जिला पुलिस द्वारा अवैध नशे पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके लिए जिला के सभी थानों और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी मुस्तैदी से इस कार्य में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में भोरंज पुलिस ने बुधवार देर शाम को मंडी के रिवालसर निवासी एक व्यक्ति से 180 बोतलें अवैध शराब बरामद कीं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को भोरंज पुलिस द्वारा सुलगवान क्षेत्र में गश्त के दौरान यह खेप बरामद की गई है।

आरोपी की पहचान चमन लाल निवासी गांव डोह डाकघर व तहसील रिवालसर जिला मंडी के रूप में हुई है। आरोपी अवैध शराब को अपने निजी वाहन से ले जाने की फिराक में था। इस दौरान सुलगवान में पुलिस ने उससे यह खेप बरामद कर ली। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि वह इस खेप को निजी वाहन में अवैध बिक्री के लिए ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें- Himachal: साधना शर्मा के सिर सजा ट्राइबल क्वीन का ताज

उसके पास शराब से संबंधित जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। एस.पी. भगत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शराब को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News