शास्त्री के 66 पदों पर काऊसलिंग के लिए पहुंचे 169 अभ्यार्थी

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 11:50 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : शास्त्री पदों पर बैचवाइज नियुक्ति हेतु डाइट कांगड़ा स्थित धर्मशाला में काऊसलिंग का आयोजन किया गया। निर्धारित समय से पहले ही अभ्यार्थियों का काऊसंलिंग स्थल में पहुंचना शुरु हो गए था। काऊसलिंग शाम करीब 4ः15 तक चली। इस दौरान शिक्षा अधिकारियों ने काऊसलिंग में आए अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की। काऊसलिंग में करीब 169 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। 169 अभ्यार्थियों में से 85 जिला कांगड़ा के तथा 84 अभ्यार्थी अन्य जिला से काऊसलिंग के लिए पहुंचे। उल्लेखनीय है कि विभिन्न श्रेणियों में 66 पद भरे जाने हैं। इन पदों में सामान्य अनारक्षित में 25, अनुसूचित जाति में 13, अन्य पिछड़ा वर्ग में 11, अनुसूचित जनजाति में 2, अनुसूचित जाति डब्ल्यू.एफ.एफ. में 1, आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग में 8, अनुसूचित जाति बी.पी.एल./आईआर.डी.पी. में 3, अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल.,आई.आर.डी.पी.) में 2, अनुसूचित जनजाति (बी.पी.एल./आई.आर.डी.पी.) में एक पद शामिल हैं।

कई अभ्यार्थियों ने नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

काऊसलिंग में पहुंचे कई अभ्यार्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया है। हालांकि शिक्षा अधिकारियों द्वारा बार-बार अभ्यार्थियों को सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के लिए कहा लेकिन बावजूद इसके कई अभ्यार्थियों ने कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाई। हालांकि कई अभ्यार्थियों ने इन नियमों का पालन भी किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News