चयन आयोग विभिन्न विभागों में भरने जा रहा 1661 पद, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 07:03 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों व निगमों की ओर से 1661 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने बताया कि जूनियर आफिस असिस्टैंट (जेओए) पदों के लिए 1160 पद भरे जाएंगे, जिनमें से विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार 1133 व नियमित रूप से आबकारी एवं कराधान विभाग में 27 पदों पर भर्ती होगी।

इसके अलावा अग्निशमन सेवाएं विभाग में स्टेशन फायर आफिसर के 2, परिवहन  विभाग में ट्रैफिक इंस्पैक्टर के 6, एचपी स्टेट को-ऑप्रेटिव मिल्क प्रोड्यूसर फैडरेशन निगम में टैक्नीशियन के 2, कृषि विभाग में सांख्यिकी सहायक के 17, एचपीएसईबीएल शिमला में असिस्टैंट स्टोर कीपर के 40, विभिन्न विभागों में स्टेनो टाइपिस्ट के 13, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन में इंस्पैक्टर (होटल) के 4, एचपीएसईबीएल शिमला में जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 15, एचपीएसईबीएल शिमला में ही जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 39, तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण सुंदरनगर में असिस्टैंट लाइबे्ररियन के 3, कृषि विभाग में जूनियर इंजीनियर  के 3, एचपीएसईबीएल धर्मशाला में जूनियर इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल) के 156, आईपीआर विभाग में जूनियर कैमरामैन के 8, विभिन्न विभागों में जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 3, पंचायती राज विभाग में कुक के 8 पदों पर भर्ती होगी।

एचपी स्टेट हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम कार्पोरेशन में असिस्टैंट मैनेजर (टैक्नीकल) के 5 तथा इसी निगम में सेल्जमैन का 1, तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण सुंदरनगर में वर्कशॉप इंस्पैक्टर (कारपेंटरी) के 3 तथा इसी विभाग में वर्कशॉप इंस्पैक्टर (फिटिंग) के 2, उद्योग विभाग में सेरीकल्चर इंस्पैक्टर के 6, एचपीएसईबीएल शिमला में जूनियर ड्राफ्टसमैन (सिविल/इलैक्ट्रिकल) के 90, विभिन्न विभागों में लिपिक के 13, एचपी कार्पोरेशन निगम में जूनियर आफिसर (सुपरवाइजरी ट्रेनी- पर्यावरण व आईटी) के 3 तथा इसी निगम में स्टेनो टाइपिस्ट-ट्रेनी के 3 व जूनियर आफिस असिस्टैंट-ट्रेनी के 8, आईटी में सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर का 1, एचपी पॉवर कार्पोरेशन निगम में जूनियर इंजीनियर (सुपरवाइजरी ट्रेनी-सिविल) में 23, इसी निगम में जूनियर इंजीनियर (सुपरवाइजरी ट्रेनी-मैकेनिकल) के 5 पदों पर भर्ती होगी।

टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल) का 1, ट्रेजरी, अकाऊंट्स एंड लाॅटरी में कम्प्यूटर ऑप्रेटर के 5, जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल) के 5, फोरैंसिंक सेवाएं विभाग में लैब अस्टिस्टैंट (डीएनए व वाइस एनालाइसिज) के 3, इसी विभाग में साइंटिफिक असिस्टैंट फोरैंसिंक फिजीयिोलॉजी (लॉई डिटैक्टर) का 1 तथा साइंटिफिक असिस्टैंट (डीएनए) के 2, होमगार्ड विभाग में कंपनी कमांडर/सीनियर इंट्रक्टर/सैंटर कमांडर के 3 तथा एडवोकेट जनरल में रिस्ट्रोरर का 1 पद भरा जाएगा।  उपरोक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितम्बर से शुरू हो रही है तथा 25 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News