नाहन में 1500 पुलिस जवान और अधिकारी संभालेंगे चुनाव का जिम्मा

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 03:30 PM (IST)

नाहन (सतीश) : आगामी पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह तैयार है सिरमौर जिला में करीब 1500 जवान चुनावी ड्यूटी में तैयार किए जाएंगे। सिरमौर जिला में कुल 259 ग्राम पंचायतें है इन सभी पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया संभालने के लिए पुलिस महकमे में अपनी तैयारी पूरी कर दी है। पोलिंग बूथ पर पुलिस और होमगार्ड के करीब 1500 जवान तैनात करने की योजना बनाई गई है। एसपी सिरमौर के मुताबिक पोलिंग बूथों की स्थिति अनुसार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात होंगे। पुलिस महकमे के अधिकारियों का दावा है कि जिला में निष्पक्ष तरीके से पंचायती चुनाव करवाए जाएंगे ताकि किसी भी तरीके से कोई गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। अधिकारियों का यह भी कहना है कि पुलिस द्वारा जिला भर में नाइट पेट्रोलिंग भी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की कोई गैर कानूनी गतिविधि ना चले।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News