Himachal: आंगनबाड़ी वर्कर के भरे जाएंगे 14 पद
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:35 PM (IST)

नाहन, (ब्यूरो): बाल विकास परियोजना नाहन के अंतर्गत 4 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं और 10 पद सहायिकाओं के भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन इशाक मोहम्मद ने बताया कि पात्र महिला उम्मीदवार 28 जुलाई तक आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नाहन में जमा करवा सकती हैं।
इन पदों के लिए साक्षात्कार 4 अगस्त को बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन के कार्यालय में होंगे। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र महीपुर, क्यारी, भूड्डा व सेन की सैर में कार्यकर्त्ताओं के 4, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र दग्योन, गदपेला, चासी, कच्चा टैंक, तिरमली, भाम्बी भनोत, झाझड, रुखडी, जोगीबन व आम्बवाला-1 में सहायिकाओं के 10 पद भरे जाएंगे।