चंबा में सुबह फिर आए 14 नए कोरोना के केस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:22 AM (IST)

चंबा (सलीम खान) : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार सुबह फिर एक साथ 14 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 202 मामले सैंपल के लिए भेजे थे, उनमें से ये 14 मामले सामने आए हैं। मंगलवार को आए सभी केस धडोग मोहल्ला से ही आए हैं। ये सभी एक-दूसरे के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। इनमें 55 साल का पुरुष, 21 साल की महिला, 12 साल का बच्चा, 77 साल की महिला, 9 साल की बच्ची, 42 साल का पुरुष, 65 साल का पुरुष, 36 साल की महिला, 32 साल का पुरुष, 49 साल का पुरुष, 62 साल का पुरुष, 44 साल की महिला और 13 साल का एक बच्चा शामिल है। सभी को आज कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। यहां विशेष बात यह है कि अगर सरकार की गाइडलाइन को माना तो घर में भी इन लोगों को क्वारंटाइन किया जा सकता है। इन मामलों के सामने आने के बाद अब चंबा में पॉजिटिव मामलों की संख्या 230 पहुंच गई है। इनमें 86 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 143 मामले अब भी एक्टिव है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News