टीजीटी मेडिकल के पदों पर 135 उम्मीदवार चयनित, इस वजह से खाली रहा एक पद

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 10:40 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पोस्ट कोड-793 टीजीटी मेडिकल के 136 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि टीजीटी मेडिकल के पदों को भरने के लिए प्रदेशभर से 5480 आवेदन आए थे। इनमें से 5299 आवेदन अस्थायी रूप से लिखित परीक्षा के लिए स्वीकार किए थे। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को आयोजित लिखित परीक्षा में 3992 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि 1307 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 3992 उम्मीदवारों में से 415 उम्मीदवारों को मूल्यांकन के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा और मूल्यांकन के आधार पर 135 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक पद अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी का योग्य उम्मीदवार न मिलने से खाली रह गया है। चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर इस प्रकार हैं:

793000047, 793000050, 793000064, 793000098, 793000102, 793000107, 793000151, 793000257, 793000268, 793000420, 793000549, 793000555, 793000585, 793000598, 793000628, 793000693, 793000757, 793000773, 793000782, 793000785, 793000791, 793000812, 793000918, 793000929, 793000933, 793001059, 793001077, 793001081, 793001172, 793001324, 793001424, 793001458, 793001482, 793001583, 793001598, 793001680, 793001729, 793001788, 793001838, 793001870, 793001900, 793001918, 793001932, 793001968, 793002012, 793002025, 793002034, 793002130, 793002162, 793002243, 793002258, 793002305, 793002501, 793002573, 793002579, 793002687, 793002750, 793002782, 793002790, 793002795, 793002803, 793002816, 793002845, 793002848, 793002940, 793003004, 793003090, 793003097, 793003161, 793003191, 793003264, 793003271, 793003356, 793003376, 793003382, 793003422, 793003547, 793003629, 793003652, 793003655, 793003705, 793003770, 793003780, 793003795, 793003823, 793003875, 793004007, 793004030, 793004035, 793004059, 793004079, 793004099, 793004100, 793004113, 793004114, 793004124, 793004175, 793004273, 793004306, 793004319, 793004322, 793004345, 793004355, 793004371, 793004376, 793004397, 793004482, 793004505, 793004553, 793004560, 793004700, 793004743, 793004773, 793004783, 793004838, 793004847, 793004869, 793004883, 793005001, 793005005, 793005029, 793005057, 793005126, 793005145, 793005146, 793005179, 793005271, 793005309, 793005317, 793005318, 793005424, 793005442, 793005541, 793005662 व 793005666।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News