हिमाचल में 13 एचपीएस, 35 एचसी व कांस्टेबलों के तबादले
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 11:35 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने 13 एचपीएस और 35 मुख्य आरक्षी व आरक्षियों को ट्रांसफर किया है। इसके अलावा पुलिस स्थापना कमेटी की सिफारिश पर 39 हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल को मंडी, कुल्लू और बिलासपुर की बटालियनों को भेजा है। एचपीएस अधिकारियों में एएसपी लीव रिजर्व मंडी मनमोहन सिंह को एएसपी साइबर क्राइम मंडी, एएसपी पंडोह सुरेश कुमार को कमांडैंट होमगार्ड किन्नौर, वीरेंद्र कालिया एसपी सीआईडी शिमला से कमांडैंट होमगार्ड चम्बा, पंडोह से एएसपी साइबर क्राइम कांगड़ा, एएसपी स्कोह संजीव कुमार-1 को एएसपी कुल्लू, पोस्टिंग का इंतजार कर रहे दिनेश कुमार शर्मा को एएसपी सकोह, एसडीपीओ सरकाघाट को डीएसपी पीटीसी डरोह, डीएसपी कोलर डा प्रतिभा चौहान को डीएसपी विजिलैंस बद्दी, अंडर ट्रांसफर डीएसपी मदन लाल धीमान को डीएसपी बिलासपुर, एसडीपीओ सलूणी रमाकांत ठाकुर को डीएसपी नाहन, डीएसपी ट्रैफिक शिमला अजय कुमार भारद्वाज को डीएसपी विजिलैंस किन्नौर व डीएसपी बस्सी वीरी सिंह को एसडीपीओ जवाली तबदील किया है। इसके अलावा डीएसपी लीव रिजर्व धर्मशाला रामप्रसाद जसवाल के तबादला आदेश रद्द कर दिए हैं जबकि अरविंद चौधरी, योगेश दत्त, मीनाक्षी देवी, राजीव मेहता, राजकुमार व निशा कुमारी को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया है जिनकी पोस्टिंग के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
ये 35 हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल बदले
पुलिस मुख्यालय द्वारा 35 हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल के भी तबादले किए गए है। कांस्टेबल अनीशा धीमान को पांचवीं आईआरबीएन से द्वितीय आईआरबीएन, रोहित कुमार व मंजीत सिंह को चम्बा से सीआईडी, एचएचसी निर्मला व एचएचसी मोहम्मद असलम को सीआईडी से द्वितीय आईआरबीएन, एचएचसी राजकुमार से ऊना से सीआईडी, एचएचसी अश्विनी कुमार को सीआईडी से प्रथम आईआरबीएन, एचएचसी किरण मेहता को शिमला से सीआईडी, एचएचसी राजिंद्र सिंह को सीआईडी से शिमला, लेडी एचएचसी उमा देवी को प्रथम बटालियन जुन्गा से सीआईडी, एचएचसी प्रवीण कुमार को सीआईडी से शिमला, एचसी नरोतम राम को कुल्लू और विनय कुमार व मनोज कुमार को मंडी से तृतीय बटालियन, एचसी जगमोहन ठाकुर को छठी बटालियन से सोलन, एचएचसी वीरेंद्र को कांगड़ा से सीआईडी, एचएचसी राजेश कुमार को सीआईडी से द्वितीय बटालियन, एचएचसी धर्मपाल को बद्दी से शिमला, एचएचसी राजेंद्र कुमार को शिमला से सीआईडी, कांस्टेबल पंकज कुमार को सीआईडी से शिमला, एचएचसी मोहिंद्र सिंह को पीडी नूरपुर से सीआईडी, कांस्टेबल दिनेश ठाकुर को मंडी से सीआईडी, एचएचसी आशीष कुमार को पीडी नूरपुर से सीआईडी, एच/एएसआई प्रमोद कुमार मंडी से सीआईडी, एचसी अशोक कुमार चौथी बटालियन से सीआईडी, कांस्टेबल लवली धीमान सीआईडी से द्वितीय बटालियन, कांस्टेबल नरेश कुमार सीआईडी से मंडी, एल/एचएचसी अरुणा कुमारी सीआईडी से कांगड़ा, एचसी हेमराज सीआईडी से मंडी, एचसी मुकेश कुमार सीआईडी से चौथी बटालियन, एचसी अमित एचपीआईपीएस से एल एंड एस, कांस्टेबल अजय कुमार तृतीय बटालियन से चौथी बटालियन, कांस्टेबल मेघा को पांचवीं बटालियन से एल एंड एस, एचसी हेमराज को बद्दी से चौथी बटालियन और एचसी विजय कुमार को विजिलैंस से चौथी बटालियन ट्रांसफर किया गया है।
जैदी को भी मिली नियुक्ति
सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस अधिकारी एस.जहूर हैदर जैदी की पोस्टिंग का आदेश जारी हुआ है। उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, संचार एवं तकनीकी सेवाएं नियुक्त किया गया है। इस संबंध में स्पैशल सचिव होम की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।
33 सहायक आयुक्तों के तबादले
राज्य में अवैध शराब की रोकथाम के लिए अफसरशाही को चुस्त-दुरुस्त बनाते हुए प्रदेश सरकार ने सीमा क्षेत्रों पर लंबे समय से डटे कर एवं आबकारी विभाग के 33 सहायक आयुक्तों ( एईटीसी) के तबादले किए हैं। सहायक आबकारी आयुक्त कुंदन सिंह बद्दी से घुमारवीं, पवन कुमार नालागढ़-2 से मालरोड सर्किल शिमला, नवल चंद्र बद्दी-बरोटीवाला से हमीरपुर, ओम प्रकाश यादव बद्दी-3 से ठियोग, अनिल कुमार नालागढ़-3 से मंडी-1, सुरेश कुमार बद्दी बैरियर से सोलन-1, सुनील कुमार मंडी-1 से नालागढ़-3, ज्योति गुप्ता भोरंज से उड़नदस्ता दक्षिण जोन ऊना, नवजोत शर्मा धर्मशाला से ऊना, संजीव कुमार धर्मशाला से ज्वाली, विनोद कुमार ऊना से भोरंज, ऋषभ कुमार पांवटा साहिब से सोलन, संदीप अत्री सतौन से धर्मशाला, संतोष कुमार मालरोड शिमला से नालागढ़-2, कमल ठाकुर बिलासपुर से सतौन, जोध सिंह ऊना से धर्मशाला-1, अरविंद कुमार बंगाणा से नादौन, अर्शी शर्मा बद्दी-1 से बिलासपुर, कपिल नाथ ज्वाली से बंगाणा, पंकज सूद अंबोटा से सुंदरनगर-2, सुरेंद्र कुमार सुंदरनगर से अंबोटा, गगनेश कुमार हमीरपुर से बीबीएन, रजनीश डोगरा अम्ब से सोलन-2, बाबू राम नेगी सोलन-2 से बद्दी-3,अपूर्व चंदेल सोलन-1 से बीबीएन, मनोज कुमार सोलन से पांवटा साहिब-1, अनुराग गर्ग घुमारवीं से बद्दी, राजेश कुमार शिमला से हैल्प डैस्क शिमला, राहुल ऊना से शिमला, अमन सोफत को ऊना, विपिन कुमार कोर्ट रोड शिमला से सिरमौर, दिनेश सिरमौर से कुल्लू और मोहित शुक्ल को जोगिंद्रनगर से कार्ट रोड शिमला स्थानांतरित किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here