HPBOSE: 12वीं की परीक्षा में एक ट्रक ड्राइवर की बेटी ने मारी बाजी

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 05:04 PM (IST)

नुरपूर(भूषण) : हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की बेटी ने बाजी मारी है। बता दें कि 12 के विज्ञानं संकाय में पांचवा स्थान हासिल कर जसूर की भावना सोहल ने क्षेत्र का नाम रोशन किया। वह राजकीय वरिष्ठ विद्यालय जसूर की छात्रा है। उसकी इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर कड़ी मेहनत का जज्बा दिल में हो तो निजी स्कूलों में लाखों रूपए खर्च करने की बजाए सरकारी स्कूल में भी कामयाबी की बयार लिखी जा सकती है। भावना ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
PunjabKesari

भावना की इस कामयाबी पर उसके परिजन और अध्यापक भी गदगद हुए है। वहीं भावना की मानें तो वो डॉक्टर बनना चाहती है। उसका कहना है कि वह इस व्यवसाय में सेवा कर जनता के साथ साथ भगवान की भी दुआएं हासिल करेगी|। भावना की मां राकेश कौर का कहना है कि वो चाहती तो है कि उसकी बेटी डॉक्टर बने लेकिन इस महंगी पढ़ाई में उनकी गरीबी आड़े आ रही है। भावना के पिता मोहिंदर सिंह ट्रक चालक है और ऐसे में जहां घर का खर्च चलाना मुश्किल है उसमें मंहगी पढ़ाई कैसे कराई जाए। भावना की मां की मांग है कि उसकी बेटी की पढ़ाई में सरकार सहयोग दें ताकि उसकी उम्मीदों को पंख लग पाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News