HPBOSE ने की तैयारी, जानें परीक्षाएं खत्म होने के कितने दिन बाद घोषित होगा 12वीं कक्षा का परिणाम

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 12:09 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू हो रही हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 मार्च और 12वीं की 29 मार्च को समाप्त होंगी। बता दें कि शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट निकालने के लिए प्रस्तावित तिथि निर्धारित कर ली है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कर 18 अप्रैल को परिणाम निकालेगा। 

18 अप्रैल को होगा परिणाम घोषित 

शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होने के बाद 18 अप्रैल को शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। 18 अप्रैल को रिजल्ट घोषित करने के लिए शिक्षा बोर्ड ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके चलते शिक्षा बोर्ड रिकॉर्ड समय में देश भर में सबसे पहले परीक्षा परिणाम करने वाला बोर्ड भी बनने का प्रयास करेगा, ताकि जमा से पास आउट होने वाले विद्यार्थियों को कालेजों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में समय पर प्रवेश मिल सके।

स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं चार मार्च से शुरू होंगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है। डॉ. मेजर विशाल शर्मा, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने कहा कि रिजल्ट को निर्धारित समय में निकालने के लिए शिक्षा बोर्ड ने खाका तैयार कर लिया है, जिसके तहत ही मूल्यांकन सहित परीक्षा परिणाम को लेकर निकालने वाले अन्य कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News